
पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) ‘लौंग लाची (Laung Laachi)’ यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियोज में व्यूज के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है. पंजाबी फिल्म ‘लौंग लाची’ ने सॉन्ग ने तहलका मचाकर रख दिया, इस सॉन्ग में नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) और एमी विर्क है. इस पंजाबी सॉन्ग को मन्नत नूर ने गाया है. इस पंजाबी सॉन्ग और फिल्म दोनों ने 2018 में अपने जलवे बिखेरे हैं और नीरू बाजवा की क्यूटनेस को हर किसी ने पसंद भी किया है. लेकिन दिलचस्प यह है कि ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म का सॉन्ग ‘दिलबर (Dilbar)’ ने टॉप पर रहकर बाजी मारी है. इस वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कमाल का डांस किया है. इस सॉन्ग को जबरदस्त व्यू मिले हैं. इस तरह यूट्यूब के भारत में टॉप ट्रेंडिग म्यूजिक वीडियोज (YouTube Top Trending Music Videos 2018 of India) में इन दोनों सॉन्ग का जादू सिर चढ़कर बोला है और गानों की ये लिस्ट बहुत ही दिलचस्प है.
पंजाबी फिल्म (Punjabi) ‘लौंग लाची (Laung Laachi)’ के टाइटल सॉन्ग को यूट्यूब (YouTube) पर लगभग 53.24 करोड़ बार देखा गया है. इस सॉन्ग में नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है, और ये सॉन्ग हर शादी-ब्याह में जमकर बज भी रहा है. नीरू बाजवा का डांस भी इस पंजाबी सॉन्ग में कमाल का है.
‘दिलबर (Dilbar)’ सॉन्ग का जादू तो 2018 में छाया रहा है. ‘सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate)’ फिल्म को भी पसंद किया गया. फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे. लेकिन नोरा फतेही के डांस और ‘दिलबर (Dilbar)’ सॉन्ग के म्यूजिक ने सबका दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है, और ये पार्टी नंबर के तौर पर पूरे देश में धूम मचा रहा है.